बेटी केंडल, हैरी स्टाइल्स को फिर से साथ देखना चाहती हैं कैटलिन जेनर
- बेटी केंडल
- हैरी स्टाइल्स को फिर से साथ देखना चाहती हैं कैटलिन जेनर
लॉस एंजेलिस, 25 जनवरी (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी स्टार कैटलिन जेनर चाहती हैं कि उनकी बेटी केंडल और वन डायरेक्शन बैंड के स्टार हैरी स्टाईल्स फिर से साथ हो जाए।
फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, केंडल और हैरी की रोमांस की खबरें साल 2013 में आई थी, हालांकि कुछ महीने बाद ही दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद साल 2016 में वह दोबारा साथ नजर आए थे। अब केंडल की मां कैटलिन का कहना है कि अगर दोनों फिर से एक दूसरे को डेट करते हैं, तो उन्हें खुशी होगी।
कैपिटल ब्रेकफास्ट शो पर आने के दौरान कैटलिन ने कहा, मैं उनसे (हैरी) सिर्फ एक बार एक इवेंट पर केंडल के साथ मिली हूं, वह सभ्य व्यक्ति लगे। मैंने सुना है कि वह गोल्फ खेलते हैं, जो अच्छी बात है।
उन्होंने आगे कहा, वह (केंडल) हमेशा उनकी बात करती है और हां मुझे लगता है कि उनके बीच गहरा कनेक्शन है।
Created On :   25 Jan 2020 11:00 AM IST