कला शक्ति नहीं बल्कि प्रतिभा का प्रदर्शन करती है : अमित साध
- कला शक्ति नहीं बल्कि प्रतिभा का प्रदर्शन करती है : अमित साध
नई दिल्ली, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता अमित साध का कहना है कि बॉलीवुड के ताकतवर लोगों को यह समझना चाहिए कि असली शक्ति काम के क्षेत्र में एक बेहतर वातावरण के निर्माण में निहित होती है।
बॉलीवुड में ताकत की असंतुलन स्थिति को लेकर छिड़ी जंग के बारे में पूछे जाने पर अमित ने आईएएनएस को बताया, मेरे ख्याल से पावर रहनी ही नहीं चाहिए। कला का तात्पर्य प्रतिभा के प्रदर्शन से होना चाहिए, तो मैं उम्मीद करता हूं ये जो लोग खुद को पावरफूल मानते हैं, उन्हें व्यवस्था को बनाए रखने की दिशा में मदद करनी चाहिए, काम के क्षेत्र में एक बेहतर माहौल का निर्माण करना चाहिए, जो पुरूष व महिला दोनों के लिए समान व सुरक्षित हो। मेरे ख्याल से यही आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका है।
अमित हाल ही में वेब शो अवरोध : द सीज विदिन में नजर आए थे। उन्होंने अपनी अगली परियोजना जिद की शूटिंग शुरू कर दी है।
एएसएन/जेएनएस
Created On :   13 Sept 2020 1:00 PM IST