कल्की कोचलिन ने घर पर रहकर किया अपना मेकओवर

Kalki Koechlin did her makeover at home
कल्की कोचलिन ने घर पर रहकर किया अपना मेकओवर
कल्की कोचलिन ने घर पर रहकर किया अपना मेकओवर

नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। मानसून में बालों की अपनी अलग समस्या होती है। मौसम में अधिक नमी होने के चलते बाल बेजान लगने लगते हैं, ऐसे में क्या इन्हीं रूखे-सूखे बालों को छिपाने के लिए इन्हें बांध-बांधकर थक चुकी हैं तो अब वक्त है कल्कि कोचलिन के नक्शे कदम पर चलने का।

अभिनेत्री से प्रेरित होते हुए शायद अब आप भी बंधे हुए बालों को खोलकर इसकी खूबसूरती को फ्लॉन्ट कर सकती हैं। द गर्ल इन येलो बूट की इस अभिनेत्री ने अपने बालों को मेहगनी रंग से रंगने का निर्णय लिया और इस काम में उन्हें बस 20 मिनट का समय लगा। कल्कि ने इस पूरी प्रक्रिया को अपने फोन पर शूट किया। घर पर अपने बालों को खुद कलर करना कुछ ऐसा है जिसे कल्की ने पहले कभी नहीं किया था।

इस काम को बेहतरी से अंजाम दे पाने के लिए लॉरियल पेरिस का कास्टिंग क्रीम ग्लॉस हेयर कलर उनकी सेल्फकेयर की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।

कल्कि कहती हैं, मैंने सुन रखा था कि यह डीआईवाय तरीके से बालों को रंगने के सबसे आसान तरीकों में से एक है और काफी अच्छा भी है। यह न केवल बालों को अच्छे से कलर करता है बल्कि उसे वास्तव में चमकदार भी बनाता है।

Created On :   8 Aug 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story