ब्रेस्टफीडिंग वीक पर कल्कि ने बेटी के साथ साझा की तस्वीर

Kalki shared a picture with her daughter on Breastfeeding Week
ब्रेस्टफीडिंग वीक पर कल्कि ने बेटी के साथ साझा की तस्वीर
ब्रेस्टफीडिंग वीक पर कल्कि ने बेटी के साथ साझा की तस्वीर

मुंबई, 8 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर मातृत्व की एक झलक पेश की है और ऐसा उन्होंने वल्र्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक के चलते किया है जिसे अगस्त महीने के पहले वीक में दुनिया भर में सेलिब्रेट किया जाता है।

तस्वीर में कल्कि अपनी बेटी साप्हो को गोद में बिठाए कैमरे की ओर देख मुस्कुराती नजर आ रही हैं जिसके कैप्शन में वह लिखती हैं, ब्रेस्टफीड कराते हुए आज पूरे छह महीने हो गए हैं। उन सभी को हैप्पी ब्रेस्टफीडिंग वीक जो इस मुश्किल लेकिन खूबसूरत राह पर से होकर गुजर रहे हैं।

कल्कि और उनके बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग ने फरवरी, 2020 में अपनी बेटी का उनकी दुनिया में स्वागत किया।

अभिनय की बात करें, तो कल्कि आखिरी बार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत गली बॉय में नजर आई थीं। वह वेब सीरीज भ्रम का भी हिस्सा थीं।

Created On :   8 Aug 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story