बेहोश आदमी को बचाने वाली महिला पुलिसकर्मी की कमल हासन ने की तारीफ
- बेहोश आदमी को बचाने वाली महिला पुलिसकर्मी की कमल हासन ने की तारीफ
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। अभिनेता-राजनेता कमल हासन ने गुरुवार को उस महिला पुलिस अधिकारी को बधाई दी, जिन्होंने एक बेहोश व्यक्ति को अपने कंधों पर उठाकर एक ऑटोरिक्शा में ले जाकर अस्पताल पहुंचाया था।
अभिनेता ने पुलिस निरीक्षक ई. राजेश्वरी को बधाई देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।
कमल हासन ने कहा, इंस्पेक्टर राजेश्वरी का कर्तव्य सचेत स्वभाव, जो एक बेहोश आदमी को अपनी जान बचाने के लिए दौड़ते हुए दिखाई देती है, आश्चर्यजनक है। उनका साहस और सेवा प्रशंसनीय है। एक अधिकारी के इस रोल मॉडल को मेरी तहे दिल से बधाई।
यह घटना गुरुवार की सुबह हुई थी, जब इंस्पेक्टर राजेश्वरी को एक फोन आया था, जिसमें बताया गया कि शहर के टीपी चतरम इलाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
मौके पर पहुंची महिला निरीक्षक ने व्यक्ति को बेहोश पाया। उदयकुमार के रूप में पहचाने गए बेहोश व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के लिए निरीक्षक ने ऑटोरिक्शा किया।
इंस्पेक्टर की बहादुरी का एक वीडियो क्लिप वायरल हो गया है और उनके इस मदद के लिए जमकर तारीफ हो रही है।
आईएएनएस
Created On :   11 Nov 2021 6:00 PM IST