कंगना ने विराट कोहली को टीम इंडिया का पंगा किंग कहा
- कंगना ने विराट कोहली को टीम इंडिया का पंगा किंग कहा
मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री कंगना रनौत को ऐसा लगता है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टीम के सबसे निडर खिलाड़ी हैं।
अपनी आगामी फिल्म पंगा का प्रचार करते हुए कंगना ने कहा, मैं पंगा क्वीन हूं और टीम इंडिया के पंगा किंग निश्चित रूप से विराट कोहली हैं। वह निडर हैं और राह में आने वाली किसी भी चुनौती के लिए तैयार रहते हैं। इस बार हम दोनों एक ही दिन पंगा लेंगे-मैं थिएटर्स में लूंगी और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी ही जमीन पर जंग लड़ेंगे। यह काफी मजेदार होने वाला है।
अश्विवी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित पंगा में नीना गुप्ता, ऋचा चड्ढा और जस्सी गिल भी हैं। यह फिल्म एक कबड्डी खिलाड़ी के इर्द-गिर्द घूमती हैं जो शादी और मां बनने के बाद इस खेल में वापसी करना चाहती है। फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।
कंगना ने अपनी यह बात स्टार स्पोर्ट्स के नेरोलैक क्रिकेट लाइव पर कही।
Created On :   21 Jan 2020 6:01 PM IST