होमटाउन मनाली रवाना हुईं कंगना रनौत

Kangana Ranaut leaves for Hometown Manali
होमटाउन मनाली रवाना हुईं कंगना रनौत
होमटाउन मनाली रवाना हुईं कंगना रनौत
हाईलाइट
  • होमटाउन मनाली रवाना हुईं कंगना रनौत

मुंबई, 14 सितंबर (आईएएनएस) अभिनेत्री कंगना रनौत शिवसेना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार के साथ बढ़ते तनाव के बीच सोमवार को अपने होमटाउन मनाली लौट गईं।

अभिनेत्री ने सोमवार सुबह अपने ट्विटर के सत्यापित अकाउंट से ट्वीट किया, भारी मन से मुंबई से रवाना हो रही हूं, जिस तरह से मैं इन दिनों लगातार भयभीत हुई, मुझ पर लगातार जो हमले किए गए, गालियां दी गई और मेरे कार्यस्थल को तोड़ने के बाद मेरे घर को तोड़ने के प्रयास किए गए, मेरे चारों ओर हथियारों के साथ सतर्क सुरक्षाकर्मी, इन सब को देखकर कहना होगा कि मेरे द्वारा पीओके से इसकी तुलना सही साबित हुई।

रवाना होने से पहले रविवार दोपहर को कंगना और उनकी बहन रंगोली ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन में मुलाकात की थी।

अपनी मुलाकात के बाद कंगना ने एक ट्वीट में कहा था, थोड़ी देर पहले मैं महामहीम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी से मिली। मैंने उन्हें अपनी बातें बताई और यह भी अनुरोध किया कि मुझे न्याय दिया जाए, इससे सिस्टम में आम नागरिक और खासकर बेटियों का विश्वास बहाल होगा।

एमएनएस/जेएनएस

Created On :   14 Sept 2020 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story