अपराजित अयोध्या का निर्देशन करेंगी कंगना रनौत
मुंबई, 7 जून (आईएएनएस) अभिनेत्री-निर्देशक कंगना रनौत अपराजित अयोध्या का निर्देशन करेंगी, जिसकी कहानी राम मंदिर मामले पर आधारित है।
अभिनेत्री ने कहा, मेरे द्वारा फिल्म निर्देशित करने की योजना नहीं थी। मैंने इसे एक परियोजना के रूप में शुरू किया था, जिसके कॉन्सेप्ट पर मैंने काम किया था। मैं इसे प्रोड्यूस करना चाहती थी और इसके लिए किसी और को निर्देशक बनाना चाहती थी। उस वक्त व्यस्तता के कारण इसे निर्देशित करने को लेकर सोचा भी नहीं था।
उन्होंने आगे कहा, हालांकि केवी विजयेंद्र प्रसाद ने जो स्क्रिप्ट साझा की थी, वह एक बड़े कैनवास पर सेट की गई फिल्म थी, कुछ हद तक ऐतिहासिक फिल्म की तर्ज पर, जिसे मैंने पहले निर्देशित किया था। मेरे सहयोगी साथी भी उत्सुक थे कि मैं इसे निर्देशित करुं। आखिरकार मुझे भी लगा कि मैं इस फिल्म को निर्देशित करती हूं तो शायद यह अच्छा होगा है। तो यह सब व्यवस्थित रूप से हुआ।
केवी विजयेंद्र प्रसाद ने मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी का स्क्रिप्ट भी लिखा था, जिसे कंगना ने निर्देशित किया था।
इस फिल्म को उनका प्रोडक्शन हाउस ही प्रोड्यूस करेगी।
Created On :   8 Jun 2020 12:31 PM IST