कन्नड़ टीवी अभिनेत्री मेबीना माइकल की सड़क हादसे में मौत

Kannada TV actress Mebina Michael dies in a road accident
कन्नड़ टीवी अभिनेत्री मेबीना माइकल की सड़क हादसे में मौत
कन्नड़ टीवी अभिनेत्री मेबीना माइकल की सड़क हादसे में मौत

हैदराबाद, 27 मई (आईएएनएस) कन्नड़ टेलीविजन अभिनेत्री मेबीना माइकल की मंगलवार शाम को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

अभिनेत्री(22) जिन्होंने रियलिटी शो प्याते हुडुगिर हाल्ली लाइफ से लोकप्रियता हासिल की थी, वह अपने गृहनगर मडिकेरी के लिए रास्ते में थी। उनकी दुर्घटना कर्नाटक के देवीहल्ली के पास हुई। इंडिया टुडे डॉट इन की रिपोर्ट के अनुसार, मेबीना दोस्तों के साथ सफर कर रही थी, वहीं उनकी कार एक ट्रैक्टर में जा घुसी।

रियलिटी शो के होस्ट अभिनेता अकुल बालाजी ने अपने शोक को व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।

उन्होंने लिखा, मेरी पसंदीदा प्रतियोगी और पीएचएचएल 4 की विजेता में से एक के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर आहत हूं, मेबीना युवा, और खुशमिजाज थी, मैं इस बात को हजम नहीं कर सकता. इस हादसे से उबरने के लिए उनके परिवार के साथ मेरी प्रार्थना।

हादसे में शामिल सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहीं मेबीना की मौत गंभीर चोटों के कारण हो गई, उसके दोस्तों का अस्पताल में इलाज हो रहा है।

Created On :   27 May 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story