करण कुंद्रा ने थ्रिलर फैंटेसी शो इश्क में घायल की शूटिंग की शुरू

Karan Kundrra begins shooting for thriller fantasy show Ishq Mein Ghayal
करण कुंद्रा ने थ्रिलर फैंटेसी शो इश्क में घायल की शूटिंग की शुरू
मुंबई करण कुंद्रा ने थ्रिलर फैंटेसी शो इश्क में घायल की शूटिंग की शुरू

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीवी अभिनेता करण कुंद्रा ने अपना आगामी थ्रिलर फैंटेसी शो इश्क में घायल की शूटिंग शुरू कर दी है। यह शो वैम्पायर और वेयरवुल्स की दुनिया पर आधारित है। कई टीवी शो और संगीत वीडियो के जारिए मनोरंजन जगत में अभिनेता ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अभिनेता के लिए 2022 शानदार रहा, जिसमें उनके संगीत वीडियो और कई अन्य रिलीज हुए।

करण ने कितनी मोहब्बत है, कितनी मोहब्बत है 2, ये कहां आ गए हम, दिल ही तो है और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे कई टीवी शो में काम किया है। उन्होंने रियलिटी शो एमटीवी रोडीज, एमटीवी लव स्कूल और डांस दीवाने जूनियर्स की मेजबानी की। उन्होंने मुबारकां और 1921 जैसी फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने 2021 में बिग बॉस 15 में हिस्सा लिया था।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   10 Jan 2023 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story