बिग बज शो के जरिए करण वाही साझा करेंगे बिग बॉस 14 के राज
- बिग बज शो के जरिए करण वाही साझा करेंगे बिग बॉस 14 के राज
मुंबई, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता करण वाही एक नए शो बिग बज में बिग बॉस 14 के खास सीक्रेट साझा करेंगे।
करण ने कहा, भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो मे से एक बिग बॉस से मनोरंजन प्लेटफॉर्म बिग बज के जरिए जुड़ना बहुत खुशी की बात है। यह एक ऐसा मनोरंजक शो है, जो हर उम्र के लोगों को पसंद आता है। हम नए शो के जरिए प्रशंसकों को बिग बॉस के घर के करीब लाएंगे और प्रतिभागियों के साथ इंट्रैक्ट करने का मौका देंगे। मैं बिग बॉस से बाहर होने प्रतिभागियों से बातचीत करूंगा। मुझे उम्मीद है कि मैं उनके जरिए इस सीजन के बड़े सीक्रेट्स के बारे में पता लगाऊंगा।
बिग बज में करण बिग बॉस के घर से बेदखल हुए प्रतिभागियों के साथ बातचीत करेंगे और शो के प्रशंसकों से भी बातें करेंगे। यह शो 19 अक्टूबर से वूट पर स्ट्रीम होगा।
एसडीजे/एसजीके
Created On :   10 Oct 2020 7:30 PM IST