करीना ने पटौदी के साथ ऋषि की तस्वीर साझा की

Kareena shared a picture of Rishi with Pataudi
करीना ने पटौदी के साथ ऋषि की तस्वीर साझा की
करीना ने पटौदी के साथ ऋषि की तस्वीर साझा की

मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री करीना कपूर ने एक यादगार तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके दिवंगत चाचा व दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और उनके दिवंगत ससुर जानेमाने क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी एक साथ नजर आ रहे हैं।

करीना ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, दो टाइगर।

ऋषि कपूर करीना के पिता रणधीर कपूर के भाई हैं और मंसूर अली खान करीना के पति सैफ के पिता हैं।

करीना ने अपने चाचा ऋषि को श्रद्धांजिल स्वरूप यह तस्वीर पोस्ट की। अभिनेता का गुरुवार को निधन हो गया था।

इससे एक दिन पहले उन्होंने ऋषि और अपने पिता रणधीर की बचपन की एक प्यारी तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, दो शानदार लड़के, जिन्हें मैं जानती हूं..पापा और चिंटू अंकल।

Created On :   1 May 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story