करीना ने पति के 50वें जन्मदिन का वीडियो साझा किया

Kareena shared her husbands 50th birthday video
करीना ने पति के 50वें जन्मदिन का वीडियो साझा किया
करीना ने पति के 50वें जन्मदिन का वीडियो साझा किया

मुंबई, 17 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड दीवा करीना कपूर खान ने अपने पति व अभिनेता सैफ अली खान को उनके 50वें जन्मदिन पर एक सरप्राइज गिफ्ट दिया।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर सैफ के 50 सालों की यात्रा को एक वीडियो के माध्यम से पेश किया।

वीडियो में सैफ के जन्म के समय से लेकर उनकी किशोरावस्था के दिनों को भी दिखाया गया है। साथ ही वीडियो में सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के जन्म की तस्वीरें करीना के साथ उनके पलों की तस्वीरें और फिर तैमूर के स्वागत के पल जैसे खास मौके कैद किए गए हैं।

वीडियो के कैप्शन में करीना ने लिखा, जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैंने सैफ के 50वें जन्मदिन पर उनके 50 सालों को कैप्चर करने के लिए एक वीडियो बनाया, जिसे मैंने कल रात उनके साथ साझा किया। यह 22 मिनट लंबा था और मुझे अभी भी लग रहा है कि बहुत कुछ कहा जाना बाकी ही रह गया! मैं यहां वीडियो की 50 तस्वीरों की झलक साझा कर रही हूं, जो दिल के काफी करीब है! जन्मदिन मुबारक हो लव .. आप 50 में भी बहुत अच्छे लगते हैं और खुद को बहुत अनुशासित रखा है!

करीना ने एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें सैफ और तैमूर टशन देख रहे हैं।

एमएनएस/जेएनएस

Created On :   17 Aug 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story