केटी प्राइस का 20 लाख पाउंड का घर हो सकता है नीलाम

Katie Prices home for £ 2 million may be auctioned
केटी प्राइस का 20 लाख पाउंड का घर हो सकता है नीलाम
केटी प्राइस का 20 लाख पाउंड का घर हो सकता है नीलाम

लॉस एंजेल्स, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। गायिका केटी प्राइस दिवालिया होने के बाद कर्ज के भुगतान में अपने ससेक्स स्थित 20 लाख पाउंड के मैंसन (बंगला) से हाथ धो सकती हैं।

डेलीमेल डॉट को डॉट यूके केटी मध्य लंदन के दिवाला और कंपनी अदालत में 14 अक्टूबर को पेश होंगी, जिसमें यह फैसला किया जाएगा कि उनकी मकी मैंसन उनके पास रहेगा या नहीं।

केटी ने पिछले साल 22,000 पाउंड के टैक्स बिल पर समझौता करने के बाद अपने को दिवालिया होने से बचा लिया था।

दिवालिया मामले में गायिका के 9 बेडरूम वाला बंगला नीलामी के कगार पर है, जिसे बेचकर गायिका द्वारा लिए गए कर्जो को चुकाया जाएगा।

Created On :   12 Sept 2019 8:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story