माॅरीशस में कविता कौशिक ने पहने ऐसे ड्रेस, पति भी हैरान

kavita kaushiks birthday, wore wierd dress
माॅरीशस में कविता कौशिक ने पहने ऐसे ड्रेस, पति भी हैरान
माॅरीशस में कविता कौशिक ने पहने ऐसे ड्रेस, पति भी हैरान

डिजिटल डेस्क, मुंबई. आपको सब टीवी पर आने वाले सीरीयल "एफआईआर" की इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला तो याद ही होंगी। इस टीवी सीरीयल में चौटाला पुलिस की ड्रेस में इतनी हॉट और बोल्ड कभी नजर नहीं आई। चंद्रमुखी चौटाला के रोल को कविता कौशिक ने निभाया था। इस शो के बंद होने के बाद से वो कई दिनों से टीवी और मीडिया से दूर थी। लेकिन हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट की है। 

जिसमें वो काफी हॉट और बोल्ड लुक में दिखाई दे रही हैं। इन दिनों कविता कौशिक यानी चंद्रमुखी चौटाला अपने पति के साथ मॉरीशस की सैर कर रही हैं। इसी ट्रिप की उन्होंने कई फोटो अपने फैन्स के साथ शेयर की है।

Created On :   7 July 2017 1:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story