वसार्चे के लिमिटेड एडिशन कलेक्शन का चेहरा बनीं केंडल जेनर

Kendall Jenner became the face of Vasarches Limited Edition Collection
वसार्चे के लिमिटेड एडिशन कलेक्शन का चेहरा बनीं केंडल जेनर
वसार्चे के लिमिटेड एडिशन कलेक्शन का चेहरा बनीं केंडल जेनर

नई दिल्ली, 26 जून (आईएएनएस) रियलिटी टीवी स्टार और सुपर मॉडल केंडल जेनर को वसार्चे के लिमिटेड एडिशन कलेक्शन का नया चेहरा बनाया गया है।

वहीं इस नए और रोमांचक अभियान को प्रसिद्ध फोटोग्राफर की जोड़ी मर्ट और मार्कस ने शूट किया है। उन्होंने टेक्नोलोजी के पावर को एक्सप्लोर किया है।

महामारी के कारण फेस शिल्ड के महत्व को बताते हुए केंडल को मेडुसा आइकन शील्ड सनग्लासेस पहने देखा गया, जिसका डेब्यू स्प्रिंग-समर 2020 रनवे पर हुआ। ओवरसाइज्ड फ्ऱेम कंटेंपररी डिजाइन के क्लासिक और सिजनल दोनों रंगों में उपलब्ध हैं।

केंडल को स्क्रीन्स के साथ इंट्रैक्ट होने के दौरान फोटोग्राफिक सीरीज में कैद किया गया, जो कि डिजिटल युग में संचार के बारे में बता रहा है। इन तस्वीरों में टेक्नीकल इनोवेशन को एक्सप्लोर किया गया है।

Created On :   26 Jun 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story