केरल : फिल्म निर्देशक अपहर्ताओं के चंगुल से भाग निकले

Kerala: film director escapes from the clutches of kidnappers
केरल : फिल्म निर्देशक अपहर्ताओं के चंगुल से भाग निकले
केरल : फिल्म निर्देशक अपहर्ताओं के चंगुल से भाग निकले
त्रिसूर, 8 अगस्त (आईएएनएस)। केरल में फिल्म निर्देशक निशाद हसन का अपहरण मास्क पहने तीन अज्ञात लोगों ने कर लिया था। हसन उनके चंगुल से निकल भागे। यहां उनका इलाज चल रहा है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

हसन का अपहरण बुधवार को हुआ था। आईएएनएस से बात के दौरान एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हसन को कई चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है।

एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया, हसन, चमत्कारिक ढंग से अपने अपहर्ताओं के चंगुल से भाग निकलने में सफल रहे। वह पूरे एक दिन तक अपहर्ताओं की कैद में थे। उन्हें कई चोटें आई हैं, जिससे उनका इलाज चल रहा है। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित किया जा सकता है।

अधिकारी ने आगे कहा, फिलहाल वह जो भी कह रहे हैं, हमें उस पर भरोसा है। हालांकि मामले की आगे जांच जारी रहेगी। उनके शरीर पर पड़े जख्मों के निशान से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कैद के दौरान उनके साथ मारपीट की गई।

वहीं हसन के अपहरण के दौरान उन्हें बचाने आई उनकी पत्नी भी अपहर्ताओं से हाथापाई के दौरान घायल हो गई थीं।

--आईएएनएस

Created On :   8 Aug 2019 5:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story