खेसारीलाल का गाया गाना खेलिहें बाबा पबजी हुआ वायरल

Khesari Lals singing song playing Baba Pabji went viral
खेसारीलाल का गाया गाना खेलिहें बाबा पबजी हुआ वायरल
खेसारीलाल का गाया गाना खेलिहें बाबा पबजी हुआ वायरल
हाईलाइट
  • खेसारीलाल का गाया गाना खेलिहें बाबा पबजी हुआ वायरल

पटना/मुंबई, 7 जुलाई (आईएएनएस)। भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता और गायक खेसारीलाल यादव का पबजी को लेकर इस सावन में गाया गया गीत खेलिहें बाबा पबजी खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने यह गाना अपने यूट्यूब चैनल खेसारीलाल म्यूजिक वल्र्ड पर रिलीज किया है।

खेसारीलाल ने अपना यह गाना सावन की पहली सोमवारी शुरू होने से कुछ घंटे पहले रिलीज किया है। गाने को अबतक 24 घंटों में 19,61,500 व्यूज मिल चुके हैं।

गाने को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा, बाबा भोलेनाथ में हमारी अटूट श्रद्धा है। यही वजह है कि हर साल सावन में हम बाबा के श्रीचरणों में मां सरस्वती की कृपा से कुछ गीत, संगीत अर्पित करते हैं। कोरोना काल में यह मेरा पहला गाना है। लोगों को यह खूब पसंद आया है। आगे भी हम बाबा को लेकर गाना गाते रहेंगे।

वह आगे बाबा भोलेनाथ से कामना करते हैं कि वे जल्द से जल्द मानव जाति का कल्याण करें और कोरोना वायरस को जड़ से समाप्त करें।

खेसारीलाल यादव पबजी को लेकर पहले भी गाना गा चुके हैं, जिसे लोगों ने पसंद किया था।

खेलिहे बाबा पबजी गीत रूपेश दुबे ने लिखा है और संगीत शंकर सिंह का है। परिकल्पना सोनू पांडेय का है। इसका प्रबंधन मार्स इंटरटेमेंट ने किया है।

Created On :   7 July 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story