कोविड-19 : अमेरिकन हॉरर स्टोरी सीजन-10 का थीम प्रभावित हुआ
लॉस एंजेलिस, 7 मई (आईएएनएस)। हॉलीवुड लेखक-फिल्मकार रायन मर्फी का कहना है कि कोरोनोवायरस महामारी के कारण दुनिया की बदलती वास्तविकता के बीच लोकप्रिय टीवी सीरीज अमेरिकन हॉरर स्टोरी के सीजन 10 की मौसम पर निर्भर थीम बदल जाएगी।
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, द रैप को दिए एक साक्षात्कार में मर्फी ने कहा कि उन्हें अपने विचार के बारे में फिर से सोचने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, काफी कुछ जो मैं शूट करने जा रहा था वह बहुत खास क्षणों पर निर्भर था। यह मौसम पर निर्भर एक शो था।
वह इस साल प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन कोरोनावायरस प्रसार के कारण योजना पर पानी फिर गया। फिलहाल मर्फी का कहना है कि वह नहीं जानते कि उन्हें सीरीज के साथ किस रास्ते पर जाना है।
उन्होंने कहा, अब मुझे नहीं पता कि हम क्या करने जा रहे हैं। मुझे नहीं पता कि मैं शो के साथ आगे क्या करने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि मैं एक और सीजन के साथ आगे बढ़ जाऊंगा या इस खास थीम पर शूट करने के लिए अगले साल तक इंतजार करूंगा।
Created On :   7 May 2020 7:31 PM IST