कोविड-19 : नई डॉक्यूमेंट्री जानवरों पर प्रभाव पर आधारित

Kovid-19: New Documentary Based on Impact on Animals
कोविड-19 : नई डॉक्यूमेंट्री जानवरों पर प्रभाव पर आधारित
कोविड-19 : नई डॉक्यूमेंट्री जानवरों पर प्रभाव पर आधारित

नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)। डॉयूमेंट्री द जू : कोविड-19 एंड एनिमेल्स जानवरों पर कोविड-19 महामारी के प्रभाव पर आधारित है।

हाल ही में जब ब्रोंक्स जू की तरफ से इस बात का ऐलान किया गया कि उनके यहां चार वर्षीय मलायन बाघ नादिया घातक कोरोनावायरस से संक्रमित है, तो दुनिया इस बात से हैरान हो गई कि क्या जानवर भी इससे प्रभावित होते हैं। कई सवाल उठाए गए।

वन्य जीवों पर आधारित फिल्मों में माहिर व बाघ विशेषज्ञ डेव सैलमनी इस डॉक्यूमेंट्री में इन्हीं सारे सवालों के जवाब देने की कोशिश की है।

सैलमनी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर जीव वैज्ञानिकों व पशु चिकित्सकों से इससे संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत स्तर पर बात की है, ताकि इस बात का पता चल सके कि वायरस किस तरह से जानवरों को प्रभावित करता है और किस तरह से इन्हीं पालतू पशुओं के मालिक बेजुबानों व अपने परिवार की रक्षा कर सकते हैं।

सैलमनी कहते हैं, जब नादिया के बारे में खबरें आईं, तो दिमाग में सबसे पहला सवाल मुझे अपने पालतू पशुओं को लेकर आया कि किस तरह से मैं इन्हें व अपने परिवार को सुरक्षित रख सकता हूं। हम इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से इस तरह के कई सवालों के जवाब देंगे। हमने विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर पशु चिकित्सक और जीव वैज्ञानिकों जैसे तमाम विशेषज्ञों से बात की है।

द जू : कोविड-19 एंड एनिमेल्स को 17 मई एनिमेल प्लेनेट, एनिमेल प्लेनेट एचडी और डिस्कवरी प्लस ऐप पर प्रसारित किया जाएगा।

Created On :   13 May 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story