कोविड-19 संकट के बीच मुस्कान फैला रहे वीर दास

Kovid-19 Veer Das spreading smile amid crisis
कोविड-19 संकट के बीच मुस्कान फैला रहे वीर दास
कोविड-19 संकट के बीच मुस्कान फैला रहे वीर दास

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। कोविड-19 संकट के बीच अभिनेता-कॉमेडियन वीर दास मुस्कुराहट फैलाने और धन जुटाने का काम करना चाहते हैं। वह हास्य की भावना के साथ इस समय से लड़ने में विश्वास करते हैं।

वीर अपने विशेष वीर दास एट होम के माध्यम से धन जुटा रहे हैं, यह कार्यक्रम वह दर्शकों के लिए ऑनलाइन प्रदर्शित करते हैं। इस शो से आया पैसा अलग-अलग कारणों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

हंसी फैलाने की आवश्यकता के बारे में पूछे जाने पर, वीर ने आईएएनएस को बताया, इसका विकल्प क्या है?

उन्होंने कहा, मैं इसी तरीके से चीजों को देखता हूं। मुझे ट्विटर पर हर दिन कई नफरत भरे संदेश मिलते हैं। लोग मुझसे कह रहे हैं कि ओह आप एक राष्ट्र-विरोधी हैं, असंवेदनशील हैं। मैं उनसे पूछता हूं कि क्या मुस्कुराहट का विकल्प है? क्या चुटकुले न सुनाने का विकल्प है? मुझे नहीं लगता कि ऐसे समय में हंसी का कोई और विकल्प है।

वीर ने आगे कहा, अभी आपके पास दो ही विकल्प हैं - आप कोरोनावायरस को आपको नीचे लाने दें या आप अपने हास्य के साथ उससे लड़ें। मैंने दूसरा विकल्प चुना।

वीर नेटफ्लिक्स के वेब शो हसमुख में नजर आ चुके हैं। इसे उन्होंने निखिल आडवाणी के साथ मिलकर लिखा है और बनाया है।

उन्होंने कहा, हमने हाल ही में छह शो की घोषणा की है और सभी शो की आय अलग-अलग चैरिटी में जाएगी। मैं अपना समय वायरस से लड़ने के लिए पैसे जुटाने में लगा रहा हूं। जब आप दान करते हैं, तो यह एक शुरूआत है और आप इसे जारी रख सकते हैं। मैं जितना हो सकेगा उतना पैसा जुटाने की कोशिश कर रहा हूं।

Created On :   21 April 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story