क्रासिंस्की और एमिली ने अपनी छोटी सी प्रशंसक को दिया सरप्राइज

Krasinski and Emily surprise their little fan
क्रासिंस्की और एमिली ने अपनी छोटी सी प्रशंसक को दिया सरप्राइज
क्रासिंस्की और एमिली ने अपनी छोटी सी प्रशंसक को दिया सरप्राइज

लॉस एंजेलिस, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता-फिल्मकार जॉन क्रासिंस्की अपने यूट्यूब शो सम गुड न्यूज के माध्यम से एक छोटी सी प्रशंसक को सरप्राइज देने के चलते संगीतकार लिन मैनुएल मिरांडा और हैमिल्टन की पूरी कास्ट के साथ जुड़े।

पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, यह छोटी सी प्रशंसक महज नौ साल की हैं और उनका नाम ऑब्रे है। बच्ची का सबसे पसंदीदा गाना अलेक्जेंडर हैमिल्टन है। 40 वर्षीय क्रासिंस्की और ब्रॉडवे की पूरी कास्ट ने इसी गाने पर एक वर्चुअल परफॉर्मेस देकर बच्ची को चौंका दिया।

क्रासिंस्की ने अपनी पत्नी व अभिनेत्री एमिली ब्लंट व मिरांडा के साथ बच्ची के साथ इस खुशखबरी को साझा किया।

हैमिल्टन के किरदार को निभाने वाले मिरांडा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस प्रस्तुति का शुभारंभ किया और बाद में बाकी के सभी सितारे एक के बाद एक शामिल हुए।

दरअसल, ऑब्रे फ्लोरिडा में आयोजित होने वाले हैमिल्टन शो में भाग लेने वाली थीं, लेकिन कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का पालन करने के चलते वह वहां नहीं जा पाईं। बच्ची को सरप्राइज देने से पहले क्रासिंस्की ने ऑब्रे को बताया कि एक बार यह सबकुछ खत्म हो जाने के बाद वह उन्हें और उनकी मां को न्यूयॉर्क में ब्रॉडवे के शो के लिए भेजेंगे।

Created On :   7 April 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story