कृति सैनन घर में इनके साथ बिता रही हैं सुकून के पल
मुंबई, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के चलते लगाए गए लॉकडाउन में बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन फिलहाल अपने घर में रहकर परिवार के सदस्यों संग ज्यादा से ज्यादा समय बिता रही हैं। कृति के परिवार में ऐसे दो और खास सदस्य हैं, जिनके साथ अभिनेत्री को वक्त बिताना बहुत ज्यादा पसंद हैं और ये हैं उनके दो पालतू कुत्ते, डिस्को और फिबी।
कृति अकसर सोशल मीडिया पर इन दोनों की तस्वीरें व वीडियोज साझा करती हैं। हाल ही में कृति ने एक ऐसी ही तस्वीर को साझा किया, जिसमें फीबी को उनके हाथ पर सिर रखकर आराम से सोते हुए देखा जा सकता है।
कृति ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, जिंदगी छोटे-छोटे खूबसूरत लम्हों से भरी हुई है..जैसे कि यह..इन पर गौर फरमाएं!!
अभिनेत्री द्वारा शेयर की गई इस प्यारी सी तस्वीर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर हार्ट ईमोजी के साथ कृति के प्रशंसक खूब कमेंट कर रहे हैं।
Created On :   17 April 2020 2:01 PM IST