बतौर अभिनेत्री हर विधा की फिल्में करना चाहती हैं कृति सैनन
- बतौर अभिनेत्री हर विधा की फिल्में करना चाहती हैं कृति सैनन
मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। ड्रामा, रोमांस, कॉमेडी और ऐतिहासिक विधा की फिल्में कर चुकीं अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि बतौर अभिनेत्री वह हर विधा की फिल्में करना चाहती हैं और खुद को एक्सप्लोर करना चाहती हैं।
कृति ने आईएएनएस को बताया, यहां (देश में) हर कोई अलग-अलग तरह की फिल्में पसंद करता है। अगर मैं हर प्रकार के दर्शकों का मनोरंजन करना चाहती हूं और अलग-अलग विधा वाली फिल्मों में खुद को एक्सप्लोर करना चाहती हूं, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि यह बेहद मजेदार है अन्यथा आप एक ही तरह की विधा और किरदार में फंस कर रह जाते हैं और यह नीरस हो जाता है।
उन्होंने कहा कि वह हर विधा व शैली और हर किरदार को करना चाहती हैं और खुद को किसी दायरे में सीमित नहीं रखना चाहती।
इन दिनों कृति फिल्म मिमी की रिलीज की तैयारियां कर रही हैं, जो सरोगेसी पर आधारित है। इसमें कृति एक युवा सरोगेट मां की भूमिका में हैं।
Created On :   21 Jan 2020 9:30 AM IST