अश्विनी भावे के साथ कुणाल करण कपूर का भावनात्मक बंधन
मुंबई, 17 अप्रैल (आईएएनएस) अभिनेता कुणाल करण कपूर का कहना है कि अभिनेत्री अश्विनी भावे के साथ काम करने का उनका अनुभव भावनात्मक रहा, क्योंकि उन्होंने अपनी दिवंगत मां के साथ जो आखिरी फिल्म देखी थी, वह हीना थी, जिसमें अश्विनी ने भी अभिनय किया था।
कुणाल अश्विनी के साथ वेब सीरीज द रायकर केस में काम कर रहे हैं।
इस बारे में कुणाल ने कहा, बहुत कम ही लोगों को ऐसा मौका मिलता है कि वे अपना डिजिटल डेब्यू एक शानदार टीम के साथ करें और मैं उन कुछ भाग्यशाली लोगों में से हूं। अतुल कुलकर्णी और निर्देशक आदित्य सरपोतदार के साथ काम करना न केवल मेरे लिए सम्मान की बात है, बल्कि सीखने का एक बेहतरीन अनुभव भी है।
उन्होंने आगे कहा, अश्विनी भावे के साथ काम करने का मेरा अनुभव बेहद भावुक है। यह एक बहुत ही सुंदर संयोग है कि आखिरी फिल्म जिसे मैंने अपनी मां के साथ देखी थी, वह थी हीना जिसमें अश्विनी भावे थीं। इसलिए, द रायकर केस में उनके बेटे का किरदार निभाना मेरे लिए हमेशा बेहद खास रहेगा।
कुणाल ने आगे कहा, मेरा उनके साथ जो बंधन है वह बहुत शुद्ध है। इस अवसर के लिए मैं हमेशा वूट सेलेक्ट का आभारी रहूंगा। मोहित नाइक रायकर हमेशा मेरे दिल के करीब रहेंगे।
Created On :   17 April 2020 11:00 AM IST