काइली जेनर को है 7 बच्चों की ख्वाहिश
लॉस एंजेलिस, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। रिएलिटी स्टार और कॉस्मेटिक कंपनी की मालकिन काइली जेनर ने इस बात को स्वीकारा कि वह अपने लिए सात बच्चों की ख्वाहिश रखती हैं, लेकिन इस वक्त वह इस चीज के लिए तैयार नहीं हैं।
ट्रेविस स्कॉट से अलग होने के बाद फिलहाल काइली एक सिंगल मदर हैं। उनकी बेटी का नाम स्टोर्मी वेबस्टर है, जो महज दो साल की हैं।
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी करीबी मित्र स्टेसी कारानिकोलो के हैशटैगडूयूपार्ट इंस्टाग्राम लाइव सीरीज में आने के दौरान काइली ने इस बात का खुलासा किया कि आने वाले समय में वह और बच्चे चाहती हैं।
22 वर्षीय काइली ने इस मौके पर कहा, मैं पूरे सात बच्चे चाहती हूं, लेकिन अभी नहीं।
काइली ने इसके बाद आगे बताया, प्रेग्नेंसी कोई मजाक नहीं है, यह एक गंभीर मुद्दा है और काफी कठिन भी, मैं अभी ही इसके लिए तैयार नहीं हूं।
Created On :   6 April 2020 10:50 AM IST