मातृत्व जिदंगी की सबसे संतोषप्रद व महत्वपूर्ण भूमिका : लारा दत्ता

Lara Dutta: The Most Satisfactory And Important Role Of Maternity Zindagi
मातृत्व जिदंगी की सबसे संतोषप्रद व महत्वपूर्ण भूमिका : लारा दत्ता
मातृत्व जिदंगी की सबसे संतोषप्रद व महत्वपूर्ण भूमिका : लारा दत्ता
हाईलाइट
  • लारा ने आईएएनएस को बताया
  • मुझे नहीं पता कि मातृत्व में बदलाव जैसी कोई चीज है या नहीं
  • अभिनेत्री लारा दत्ता-भूपति का कहना है कि मातृत्व उनके लिए जीवन की सबसे संतुष्टिदायक व महत्वपूर्ण भूमिका रही है
मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री लारा दत्ता-भूपति का कहना है कि मातृत्व उनके लिए जीवन की सबसे संतुष्टिदायक व महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

लारा ने आईएएनएस को बताया, मुझे नहीं पता कि मातृत्व में बदलाव जैसी कोई चीज है या नहीं। बच्चे के जन्म से पहले आप चाहे जितनी तैयारी कर लें, लेकिन जिस दिन आपका बच्चा जन्म लेता है, उसी दिन वास्तविकता से आपका सामना होता है।

उन्होंने कहा, हालांकि, मैं आज यह भी सोचती हूं कि मैंने अब तक जो किया है, उसमें बतौर मां मेरी भूमिका मेरे जीवन की सबसे संतोषप्रद व महत्वपूर्ण भूमिका है।

पूर्व मिस यूनिवर्स लारा ने अंदाज, नो एंट्री, भागम भाग और हाउसफुल जैसी फिल्मों में काम किया है।

उन्होंने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से शादी की है और वह सायरा नाम की बेटी की मां है।

लारा ने एबॉट के ग्रो राइट कैम्पेन के लॉन्च के मौके पर मातृत्व के बारे में बात की, जो माता-पिता का सहयोग करने और बच्चों को उनकी पूरी क्षमता के साथ बढ़ने में मदद करने पर फोकस करता है।

--आईएएनएस

Created On :   31 July 2019 1:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story