लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट, डॉक्टर ने कहा हालत नाजुक

Lata Mangeshkars health deteriorated, doctor said condition is critical
लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट, डॉक्टर ने कहा हालत नाजुक
लता मंगेशकर हेल्थ अपडेट लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट, डॉक्टर ने कहा हालत नाजुक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लंबे समय से बीमार चल रही सिंगर लता मंगेशकर को लेकर डॉक्टरों ने एक अपडेट दिया है जिसके अनुसार, उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई है और अब उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। दिग्गज गायिका जो पिछले महीने से मुंबई के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं, उनकी हालत फिर से नाजुक बताई जा रही है। ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर के बयान ने उनके फैंस की चिंता फिर से बढ़ा दी है।

ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ प्रतीत समधानी ने कहा, "गायिका लता मंगेशकर की हालत फिर से खराब हो गई है और वह वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।" उन्होंने कहा कि उनको आईसीयू में रखा गया हैं और हर समय उनकी निगरानी की जा रही है। बता दें कि, उन्हें पिछले हफ्ते वेंटिलेटर से हटा दिया गया था। 92 वर्षीय मंगेशकर को जनवरी के पहले सप्ताह में ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उस समय उन्हे कोविड से जुड़ी समस्या हुई थी।

Created On :   5 Feb 2022 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story