लॉ का प्रीमियर 17 जुलाई को : अमेजॉन

Law premieres on July 17: Amazon
लॉ का प्रीमियर 17 जुलाई को : अमेजॉन
लॉ का प्रीमियर 17 जुलाई को : अमेजॉन

नई दिल्ली, 26 जून (आईएएनएस)। अमेजॉन प्राइम वीडियो ने घोषणा की है कि बहुप्रतीक्षित कन्नड़ फिल्म लॉ का प्रीमियर अब अगले महीने 17 जुलाई को किया जाएगा।

इस क्राइम-थ्रिलर में नवोदित रागिनी चंद्रन द्वारा अभिनीत नंदिनी का सफर दिखाया गया है, जो एक अपराध के खिलाफ न्याय की लड़ाई लड़ती है। वह फिल्म में महिलाओं के साथ होने वाले अन्याय और अपराध के खिलाफ आवाज उठाती है।

लॉ का निर्माण अश्विनी पुनीत राजकुमार और एम. गोविंदा ने किया है और रघु समर्थ ने इसे निर्देशित किया है। इस कन्नड़ नाटक में रागिनी मुख्य अभिनेत्री के रूप में अपना डेब्यू कर रहीं है। इसके अलावा फिल्म में सिरी प्रह्लाद और दिग्गज अभिनेता चंद्रू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। लॉ डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली सैंडलवुड इंडस्ट्री की पहली फिल्म है।

पुनीत राजकुमार की पीआरके प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म 17 जुलाई, 2020 को दुनिया भर के 200 से अधिक देशों में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर लॉन्च की जाएगी।

Created On :   26 Jun 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story