मंच पर देविका रानी का जादू दोबारा बिखेरेंगी लिलेट दूबे

Lilette Dubey will again spread the magic of Devika Rani on stage
मंच पर देविका रानी का जादू दोबारा बिखेरेंगी लिलेट दूबे
मंच पर देविका रानी का जादू दोबारा बिखेरेंगी लिलेट दूबे
मुंबई, 8 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री लिलेट दूबे, देविका रानी के जीवन पर आधारित एक नाटक का निर्देशन करने के लिए तैयार हैं। देविका रानी को भारतीय सिनेमा की पहली महिला अभिनेत्री के तौर पर जाना जाता है।

देविका रानी मशहूर गाने, दूर हटो ओ दुनिया वालों और मतवाले नैनों वाली के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री व निर्देशक उनके कुछ गानों को मंच पर रीक्रिएट करेंगी और इन गानों पर कलाकार प्रस्तुति देंगे।

लिलेट ने बताया, देविका रानी को उनके अभिनय के प्रति प्यार और सिग्नेचर गानों के लिए जाना जाता है, जिसने उन्हें स्टारडम दिलाई और देश के लोगों को फिल्म और गानों के प्रति एकजुट किया।

लिलेट ने आगे बताया, हम उनके कुछ गानों का चयन कर नाटक में उसके नए वर्जन को पेश करेंगे। गाने हमेशा से कहानी को दर्शकों तक स्पष्ट रूप से पहुंचाने में मदद करते हैं और हमें उम्मीद है कि हम उनकी कहानी के साथ न्याय करेंगे।

शोहाउस द्वारा आयोजित देविका रानी का मंचन पुणे, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु में किया जाएगा।

--आईएएनएस

Created On :   8 Aug 2019 6:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story