लाइव शोज के लिए लंबा सफर तय करना है : कॉमेडियन सौरभ पंत

Live shows have a long way to go: comedian Saurabh Pant
लाइव शोज के लिए लंबा सफर तय करना है : कॉमेडियन सौरभ पंत
लाइव शोज के लिए लंबा सफर तय करना है : कॉमेडियन सौरभ पंत

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। स्टैंड अप कॉमेडियन सौरभ पंत लॉकडाउन की इस अवधि में ऑनलाइन कंटेट बनाकर पहले से कहीं ज्यादा व्यस्त हैं। उनका मानना है कि ऑडिटोरियम में लाइव कॉमेडी सत्र को देखने में अभी कुछ और वक्त लग सकता है।

38 वर्षीय पंत ने आईएएनएस लाइफ को बताया, लॉकडाउन हटाए जाने के बाद भी मुझे नहीं लगता कि आने वाले तीन-चार महीनों में कोई स्टैंड अप होगा। मैं अभी भी कोई शो करना पसंद करूंगा, लेकिन सार्वजनिक जगहों में अभी कुछ भी करने का सही वक्त नहीं है। वास्तव में कुछ ऐसे शोज थे, जिन्हें हम लॉकडाउन से पहले कर सकते थे, लेकिन ऐसा करना अनैतिक लगा। हम अपने लिए फिलहाल तकनीकी का इस्तेमाल कर रहे हैं और ऐसे कई सारे मंच हैं, जहां हम विषय सामग्रियों को पेश कर सकते हैं। सब कुछ ठीक होने में कुछ वक्त लगेगा और मेरे ख्याल से ऐसे किसी शो को आयोजित होने में कुछ वक्त लग सकता है, जिसमें आप एक सभागार में 700 लोगों के लिए अपनी प्रस्तुति देंगे।

वह आगे कहते हैं, फिलहाल दर्शकों के सामने आकर कोई कार्यक्रम नहीं किया जा सकता, लेकिन ठीक है। ईमानदारी से कहूं, तो अन्य उद्योग हमसे कहीं ज्यादा प्रभावित हुए हैं। हम अभी शिकायत करने की स्थिति में नहीं हैं क्योंकि कम से कम हमारे पास अपने खातिर ऑनलाइन की दुनिया का इस्तेमाल करने का तो मौका है।

सौरभ आजकल ऑडिबल सुनो के लिए एक स्पेशल सीरीज के माध्यम से श्रोताओं को गुदगुदाने का काम कर रहे हैं और इसके साथ ही वह हर रोज सुबह यूट्यूब पर लाइव भी आते हैं। इन सबके अलावा वह पॉडकास्ट को रिकॉर्ड करने व अन्य पॉडकास्ट को सुनकर भी अपना समय बिता रहे हैं।

वह चिकित्सकों के लिए धन जुटाने की खातिर कुछ और शोज भी कर चुके हैं, ताकि इस घातक महामारी से लड़ने के दौरान उन्हें व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराया जा सके।

Created On :   27 April 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story