ऑटीटी पर ना रिलीज होकर इस चैनल पर ऑन एयर होगा 'लॉक अप' -2! ये कंटेस्टेंट्स करेगें कंगना की नाक में दम, जानिए कौन होंगे जेलर्स
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रणौत अपने धाकड़ अंदाज के लिए जानी जाती हैं। एक साल पहले कंगना रणौत ने शो 'लॉक अप' से डिजिटल डेब्यू किया था। लोगों ने शो को बेहद पंसद किया था, शो की सक्सेस को देखते हुए इसके दूसरे सीजन को लाने की तैयारियां हो चुकी है। फैंस भी लॉक अप के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंंतजार कर रहे हैं। कंगना का धाकड़ रिएलटी शो इसी महीने ऑन एयर होने वाला है लेकिन खबरें आ रही हैं कि शो इस बार ऑटीटी पर ना रिलीज होकर टीवी चैनल पर रिलीज होगा। इस बार शो का कॉन्टेंट काफी बोल्ड होने वाला है। वहीं इस बार बिग बॉस के कई धाकड़ खिलाड़ी कंगना की नाक में दम करने शो में एंट्री मारने वाले हैं। मेकर्स ने ऐसे कॉन्ट्रोवर्सियल कंटेस्टेंट्स को शो के लिए चुना है जो लोगों को जमकर एंटरटेन करेंगे।
'लॉक अप' 2 कब होगा शुरु?
कंगना रनौत के होस्ट वाले इस शो के सीजन 1 को ओटीटी पर टेलिकास्ट किया गया था। कहा जा रहा है कि दूसरा सीजन टीवी पर टेलिकास्ट होगा। खबरों के अनुसार लॉकअप -2, 17 अप्रैल से शुरु होने जा रहा है। इस सीजन को ओटीटी पर ना टेलिकास्ट करके जीटीवी पर प्रसारित किया जाएगा। शो का कॉन्टेंट बोल्ड होने की वजह से इसे सेंसर किया जाएगा। ये सीजन पहले सीजन से ज्यादा ग्रेंड होने वाला है।
'लॉक अप 2' के कंटेस्टेंट्स
रिएलिटी शो 'लॉक अप 2' के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन इस शो के लिए कई सिलेब्रिटीज के नाम घूम रहे हैं। इस शो में शामिल होने को लेकर जिन कंटेस्टेंट्स के नाम चर्चा में है, उनमें उमर रियाज, दिव्या अग्रवाल, सौंदर्या शर्मा, यूट्यूबर एमीवे बंटाई, नेहा भसीन जैसे नाम शामिल हैं।
जानिए कौन होंगे जेलर्स?
'लॉक अप के पहले सीजन में करण कुंद्रा जेलर रहे थे वहीं खबर है कि इस बार सेकंड जेलर के तौर पर रुबीना दिलैक नजर आ सकती हैं। हालांकि इसे लेकर फिलहाल कन्फर्म कुछ भी नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि दो स्टार्स जेलर की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
मुनव्वर फारुखी ने जीता पहला सीजन
लॉकअप शो के पहले सीजन में 16 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। जिसमें मुनव्वर फारूकी, स्वामी चक्रपाणि, बबीता फोगाट, सारा खान, शिवम शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, अंजलि अरोड़ा, निशा रावल, पायल रोहतगी, तहसीन पूनावाला और करनवीर वोहरा आदि शामिल थे। शो का पहला सीजन लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था। 'लॉकअप' सीजन 1 को एमएक्स प्लेयर और एएलटी बालाजी पर लॉन्च किया गया था। मुनव्वर फारुखी ने इस शो को जीता था।
Created On :   11 April 2023 1:24 PM IST