लॉकडाउन डायरी: एलानाज नोरोजी ने जर्मनी में नया शौक चुना

Lockdown Diary: Alanz Noroji chooses new hobby in Germany
लॉकडाउन डायरी: एलानाज नोरोजी ने जर्मनी में नया शौक चुना
लॉकडाउन डायरी: एलानाज नोरोजी ने जर्मनी में नया शौक चुना

बर्लिन, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। ईरान में जन्मी, जर्मन मूल की अभिनेत्री और सेक्रेड गेम्स में काम कर चुकीं एल्नाज नोरोजी को प्रकृति से प्यार है। क्वारंटीन के दौरान उन्होंने एक नई दिनचर्या अपनाई है, जो बागवानी पर केंद्रित है।

एलनाज को पौधों का व्यापक ज्ञान है और वह जर्मनी में लॉकडाउन के दौरान अब इसका इस्तेमाल बागवानी में कर रही हैं।

उन्होंने कहा, मैं सिर्फ पौधों से प्यार करती हूं। मुझे लगता है कि मेरे पूरे परिवार में ऐसा है, मेरी चाची और मेरी मां को बागवानी से प्यार है! इसलिए मुझे लगता है कि यह मुझमें उन्हीं से आई है और अब जब मेरे पास इतना समय है तो मुझे लगा कि मैं बागवानी करूं।

उन्होंने कहा, यह आश्चर्यजनक है। मैं कभी-कभी इसमें इतना खो जाती हूं कि अपने चारों ओर सब कुछ भूल जाती हूं। हो सकता है कि मैं भारत वापस आने पर अपने आसपास बहुत सारे पौधों को रखकर बागवानी को जारी रखने का एक तरीका ढूंढू।

उन्होंने आगे कहा कि सभी से आग्रह करती हूं कि लोग लॉकडाउन के दौरान तय किए गए प्रोटोकॉल का पालन करें और इसे सकारात्मक देखने की कोशिश करें।

इस बीच, वह विभिन्न स्थानों की यात्रा न कर पाने की कमी महसूस कर रही हैं। उन्होंने फ्लाइट में बैठी हुई अपनी एक फोटो पोस्ट भी की है।

Created On :   25 April 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story