लॉकडाउन डायरी : शुभांगी बनीं कथक टीचर

Lockdown Diary: Shubhangi becomes Kathak teacher
लॉकडाउन डायरी : शुभांगी बनीं कथक टीचर
लॉकडाउन डायरी : शुभांगी बनीं कथक टीचर

मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। टेलीविजन धारावाहिक भाभी जी घर पर हैं! की अभिनेत्री शुभांगी अत्रे अब ऑनलाइन नृत्य सिखाती नजर आएंगी।

शुभांगी ने कहा, मैंने देखा कि लॉकडाउन की इस अवधि में कई लोग नृत्य को सीखने में अपनी रुचि दिखा रहे हैं। मैं उन सभी के लिए उपलब्ध हूं, जो ऑनलाइन इसे सीखना चाहते हैं।

वह आगे कहती हैं, जैसा कि लोग कहते हैं कि कला के इस खूबसूरत ज्ञान की कोई सीमा नहीं है, जिसे अधिक से अधिक साझा करने पर उसका और विकास होता जाता है..मैं यहां अपने इस ज्ञान को दूसरों के संग बांटने और खुद में सुधार लाने व लॉकडाउन के इस समय का आनंद लेने के लिए मौजूद हूं।

शुभांगी को ऐसे कई लोगों से अनुरोध मिलते रहे हैं, जो कथक को सीखने की चाह रखते हैं।

अभिनेत्री आखिर में कहती हैं, 29 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के तौर पर मनाया जाता है, इसलिए मैं सोशल मीडिया पर आज ही से अपने क्लासेज की शुरूआत करूंगी।

Created On :   29 April 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story