लॉलीपॉप लागे लू के गायक पवन सिंह का हिंदी संगीत में डेब्यू

Lolipop Lage Lu singer Pawan Singh debuts in Hindi music
लॉलीपॉप लागे लू के गायक पवन सिंह का हिंदी संगीत में डेब्यू
लॉलीपॉप लागे लू के गायक पवन सिंह का हिंदी संगीत में डेब्यू
हाईलाइट
  • लॉलीपॉप लागे लू के गायक पवन सिंह का हिंदी संगीत में डेब्यू

मुंबई, 20 फरवरी (आईएएनएस)। लॉलीपॉप लागे लू से दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल करने वाले भोजपुरी गायक पवन सिंह कमरिया हिला रही है से हिंदी संगीत क्षेत्र में डेब्यू करने जा रहे हैं।

जेजस्ट म्यूजिक के साथ बनाए गए इस गाने के वीडियो में पवन के साथ लॉरेन गोटलिब नजर आएंगी। इस गाने को मुद्दसर खान ने कोरियोग्राफ किया है और पवन और पायल देव ने साथ मिलकर रिकॉर्ड किया है।

इस बारे में पवन ने कहा, मुझे कमरिया हिला रही है गाना गाने में बहुत मजा आया। मैं चाहता हूं कि मेरे प्रशंसक वही प्यार और समर्थन मेरे इस गाने को भी दें, जो उन्होंने मेरे सभी गानों को दिया है।

यह गाना होली नंबर बनने वाला है।

Created On :   21 Feb 2020 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story