खिड़की से बाहर देख कर दिन काट रहीं संदीपा धर

Looking out of the window, Sandipa Dhar is spending the day
खिड़की से बाहर देख कर दिन काट रहीं संदीपा धर
खिड़की से बाहर देख कर दिन काट रहीं संदीपा धर

मुंबई, 10 अप्रैल (आईएएनएस) अभिनेत्री संदीपा धर ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आ रही हैं।

तस्वीर के कैप्शन में संदीपा ने लिखा, मैं अपने बड़े दिन को हाथ धोकर बिताने और खिड़की के बाहर देख कर समय काटने के लिए तैयार हूं। हैशटैगक्वारंटाइनलाइफ हैशटैगस्टेहोम।

संदीपा ने बॉलीवुड में डेब्यू साल 2010 में इसी लाइफ में से अभिनेता अक्षय ओबेरॉय के साथ किया था। इसके बाद वह गोलू और पप्पू में नजर आई थीं।

Created On :   10 April 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story