लुई टॉमलिंसन, जेन मलिक को मानते हैं असभ्य

Louis Tomlinson considers Jane Malik rude
लुई टॉमलिंसन, जेन मलिक को मानते हैं असभ्य
लुई टॉमलिंसन, जेन मलिक को मानते हैं असभ्य
हाईलाइट
  • लुई टॉमलिंसन
  • जेन मलिक को मानते हैं असभ्य

लंदन, 3 फरवरी (आईएएनएस)। गायक लुई टॉमलिंसन का मानना है कि उनके वन डायरेक्शन बैंड के पूर्व साथी जेन मलिक असभ्य हैं, लेकिन वह इसे समझते हैं।

जाहिर है कि जेन ने बैंड को अलविदा कह दिया है। वहीं एक साक्षात्कार में उन्होंने बैंड के गाने को बकवास समान बताया था।

उनसे पूछे जाने पर कि जेन ने जो कुछ भी कहा वह अपमानजनक है, इस पर टॉमलिंसन ने द सन डॉट को डॉट यूके से कहा, हां मैं मानता हूं। लेकिन मैं इसे समझ सकता हूं। जब हम साक्षात्कार में बैठे होते हैं तब हमारी परिस्थितियां अलग-अलग होती है और यदि आप एक निश्चित मूड में हैं तो आप अपना मुंह खुल सकता है।

हालांकि टॉमलिंसन ने भविष्य में उन दोनों के बीच के मतभेद को खत्म करने से मना नहीं किया, लेकिन हाल-फिलहाल में ऐसी संभावना कम है।

Created On :   3 Feb 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story