माधुरी ने दिवंगत ऋषि कपूर, सरोज खान संग किए काम को याद किया

Madhuri remembers the work done with the late Rishi Kapoor, Saroj Khan
माधुरी ने दिवंगत ऋषि कपूर, सरोज खान संग किए काम को याद किया
माधुरी ने दिवंगत ऋषि कपूर, सरोज खान संग किए काम को याद किया
हाईलाइट
  • माधुरी ने दिवंगत ऋषि कपूर
  • सरोज खान संग किए काम को याद किया

मुंबई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने बुधवार को 1995 में रिलीज फिल्म याराना में दिंवगत अभिनेता ऋषि कपूर और दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान के साथ काम करने के लम्हों को याद किया।

फिल्म में मेरा पिया घर आया को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था।

माधुरी दीक्षित ने ट्विटर पर फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वे कोरियोग्राफर सरोज खान और अभिनेता ऋषि कपूर संग नजर आ रही हैं।

माधुरी ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, ऋषि जी के साथ काम करना और मेरा पिया घर आया के डांसिंग स्टेप्स सीखना मेरे सबसे यादगार पलों में से एक रहा है। याराना फिल्म ने आज रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर मैं इन दोनों लेजेंड्स को याद कर रही हूं और इनके प्रति आभार व्यक्त कर रही हूं।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   22 Oct 2020 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story