मडोना ने लंदन में होने वाला शो रद्द किया

Madonna canceled the show in London
मडोना ने लंदन में होने वाला शो रद्द किया
मडोना ने लंदन में होने वाला शो रद्द किया
हाईलाइट
  • मडोना ने लंदन में होने वाला शो रद्द किया

लॉस एंजेलिस, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी गायिका मडोना ने मेडम एक्स टूर का लंदन में होने वाला पहला शो बीमार व चोटिल होने के कारण रद्द कर दिया है। डॉक्टर ने उन्हें स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सख्त हिदायत दी थी।

डेडलाइन डॉट कॉम के मुताबिक, गायिका लंदन पैलेडियम में शो को परफॉर्म करने वाली थी, लेकिन बीमार व चोटिल होने की वजह से नहीं कर पाएंगी।

मडोना (61) ने शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया कि वह चोटिल हैं और डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है।

उन्होंने लिखा, लंदन में 27 जनवरी (सोमवार) को होने वाले शो को रद्द करने का मुझे बहुत दुख है। डॉक्टरों की निगरानी में मुझे कुछ दिन आराम करने के लिए कहा गया है।

Created On :   27 Jan 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story