- शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोग, बढ़ते कोरोना के बाद दिल्ली सरकार ने लगाई नई पाबंदियां
- म्यांमार : सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई में 80 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत
- टीकों की कमी: 60 देशों पर पड़ सकता है असर, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने की आलोचना
- कोरोना का कहर : महाराष्ट्र में लग सकता है लॉकडाउन, उद्धव बोले-और कोई विकल्प नहीं
- दिल्ली ने 7 विकेट से मैच जीता:चेन्नई के खिलाफ लगातार तीसरी जीत, कप्तान पंत ने पहले ही मैच में धोनी को टॉस और मुकाबला दोनों में हराया
अजय देवगन की वजह से महिमा चौधरी हो गई फिल्मों से बाहर ? टूटी शादी पर तोड़ी चुप्पी

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने अपनी जिंदगी के कई राज खोले है। एक्ट्रेस ने बताया कि,आखिर क्यों वो फिल्मों से बाहर हो गई थी। महिमा ने पहली बार अपनी शादी टूटने की बात पर चुप्पी तोड़ी। उनके संघर्ष को सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। महिमा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि,सुपरस्टार अजय देवगन के साथ उनके लिंक-अप अफवाहों ने महिमा के करियर पर बुरा असर डाला था।
क्या कहा महिमा चौधरी ने
- हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में महिमा चौधरी ने बताया कि,अजय के साथ अफेयर की काफी अफवाह उड़ी और बाद में काजोल ने अजय से शादी कर ली, लेकिन महिमा फिल्मों से बाहर हो गईं।
- महिमा और बॉबी मुखर्जी ने साल 2006 में शादी कर ली और 2013 में दोनों का तलाक हो गया। बॉबी के साथ उनकी एक बेटी एरियाना भी है।
- शादी के बाद महिमा का दो बार गर्भपात हुआ लेकिन इस दौरान उनके पति ने महिमा का बिल्कुल भी साथ नहीं दिया।
- महिमा ने कहा कि, 'आप स्पष्ट रूप से अपने माता-पिता को नहीं बताते हैं, आप अपने लोगों को नहीं बताते हैं क्योंकि आपको लगता है कि 'यह एक निजी मुद्दा था।'उन दिनों तलाक को एक बड़ी बात माना जाता था लेकिन अब नहीं।
- महिमा ने थक हारकर आखिरकार एक दिन अपनी मां से शादी के बारे में खुल कर बात की, तो उन्होंने महिमा का साथ दिया। महिमा ने बताया कि उनकी मां ने कहा, 'मैंने तुम्हें संघर्ष करते हुए देखा, तुम्हें जीवन के हर दौर में देखा, अब खुद को क्यों मार रही हो? अगर सब ठीक नहीं है, तो कुछ समय के लिए यहां रहे और देखो कि क्या यह दूरी तुम्हें बेहतर महसूस करा रही है।'
- बता दें कि तलाक के बाद से महिमा अपनी बेटी की सिंगल मदर बनकर उसकी परवरिश कर रही है।