उर्फी जावेद के नाम पर मलाइका अरोड़ा का सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक, एक ड्रेस की वजह से उर्फी जावेद से हो गया मलाइका का कंपेरिजन

Malaika Arora copied Urfi Javeds dress, users made fun of her and said- Urfis mother...
उर्फी जावेद के नाम पर मलाइका अरोड़ा का सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक, एक ड्रेस की वजह से उर्फी जावेद से हो गया मलाइका का कंपेरिजन
मनोरंजन उर्फी जावेद के नाम पर मलाइका अरोड़ा का सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक, एक ड्रेस की वजह से उर्फी जावेद से हो गया मलाइका का कंपेरिजन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फैशन आइकन मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और हॉट अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। 49 साल में उनकी ये फिटनेस हर किसी को हैरान करती है। हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने स्टाइल आइकॉन अवॉर्ड्स 2023 में अर्जुन कपूर के साथ शिरकत की, जहां उनके सिजलिंग आउटफिट ने तहलका मचा दिया। उन्होंने अवॉर्ड फन्क्शन में ब्लैक वेस्ट कट गाउन पहना था। लेकिन लोगों को उनका ये हॉट अंदाज कुछ खास पसंद नहीं आया, जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। वहीं ट्रोलर्स मलाइका का कंपेरिजन उर्फी जावेद से कर उनकी ड्रेस को उर्फी की कॉपी बता रहे हैं। 

ब्लैक वेस्ट कट गाउन में हॉट लगी मलाइका
मलाइका अरोड़ा स्टाइल आइकॉन अवॉर्ड्स 2023 में ब्लैक वेस्ट कट गाउन पहन कर पहुंची। मलाइका अरोड़ा ने बैकलैस गाउन पहनकर अपना बैक टैटू खूब फ्लॉन्ट किया और उस ड्रेस के साथ उनका सिल्वर पोनी हेयर स्टाइल भी काफी शानदार लग रहा था। मलाइका इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं। मलाइका को पहले भी कई हॉट लुक्स में देखा जा चुका है लेकिन इस आउटफिट में जब मलाइका रेड कार्पेट पर पहुंची तो लोगों को उर्फी की याद आई। बता दें कि, हाल ही में उर्फी ने सेम ऐसा ही ड्रेस केरी किया था। जिसके बाद यूजर्स मलाइका को ट्रोल कर रहे हैं। 

उर्फी का आउटफिट किया कॉपी
उर्फी जावेद महीनों पहले ऐसे ही एक गाउन में नजर आई थीं। जिसमें उन्होंने ब्लैक बैकलेस गाउन पहना था। उन्होंने लाइट मेकअप के साथ पिंक कलर के नेकपीस और ईयरिंग के साथ लुक को पुरा किया था। इसलिए जब मलाइका अरोड़ा यह गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंची तो सभी फैंस को उर्फी जावेद की याद आ गई। वहीं कुछ लोगों ने मलाइका को उर्फी का आउटफिट कॉपी करने पर ट्रोल भी किया। हालांकि मलाइका अरोड़ा और उर्फी जावेद के आउटफिट में काफी फर्क है लेकिन फिर भी मलाइका ट्रोलिंग से बच नहीं पाई।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

यूजर्स बोले 'उर्फी की मां'...
मलाइका के आउटफिट पर लोगो ने सोशल मीडिया पर खूब कमेंट्स किए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ''उर्फी की मां'', वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि ''उर्फी को फॉलो कर रही है सारी एक्ट्रेस'', और कमेंट्स आए जैसै ''इनको हो क्या गया है इन्हें यह सब करने की जरूरत नहीं है, मलाइका वैसे भी खूबसूरत लगती हैं''। ऐसे ही कई कमेंट्स आपको सोशल मीडिया पर पढ़ने को मिल जाएंगे। 
 

Created On :   25 March 2023 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story