मलाइका अरोड़ा ने अपने ऑडिशन के दिनों को किया याद
- मलाइका अरोड़ा ने अपने ऑडिशन के दिनों को किया याद
मुंबई, 20 फरवरी (आईएएनएस)। मलाइका अरोड़ा ने अपनी मेहनत से आज डांसिंग दिवा का टैग हासिल कर लिया है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वह इंडस्ट्री में नई थीं और उन्हें भी अस्वीकृति का सामना करना पड़ा था।
मलाइका ने कहा, मुझे याद है मैं कई ऑडिशन के लिए जाती थी और मेरी मां मेरे साथ रहती थीं। जब मैंने शुरुआत की तब मैंने कई अस्वीकृतियों का सामना किया, लेकिन इससे मुझे निराशा नहीं हुई। मैंने कभी हार नहीं मानी और कोशिश करती रही। मैं तब 17 साल की थी, जब मैंने अपनी मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी और तब से एक से लेकर दूसरी चीज मेरे लिए प्रेरणा बनीं और आज मैं एक शो में जज के पद पर हूं।
उन्होंने आगे कहा, ये आसान नहीं था। मैं जब 15-16 साल की थी, तब मुझे पता नहीं था कि मुझे करना क्या है और आज कल के बच्चे जो ऑडिशन में आते हैं वे कितने स्पष्ट हैं कि उन्हें करना क्या है।
मलाइका टेरेंस और गीता कपूर के साथ एक रियलिटी डांस शो में जज की भूमिका में नजर आएंगी।
Created On :   21 Feb 2020 1:28 PM IST