मणि सियोन की नई थ्रिलर फिल्म का टाइटल वल्लन

Mani Zions new thriller film titled Vallan
मणि सियोन की नई थ्रिलर फिल्म का टाइटल वल्लन
टॉलीवुड मणि सियोन की नई थ्रिलर फिल्म का टाइटल वल्लन
हाईलाइट
  • मणि सियोन की नई थ्रिलर फिल्म का टाइटल वल्लन

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। निर्देशक वी आर मणि सियोन की आगामी थ्रिलर का शीर्षक वल्लन रखा गया है। सोमवार को, फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म का एक टीजर जारी किया है। वी आर मणिकंदरमन द्वारा निर्मित इस फिल्म में तान्या होप मुख्य भूमिका में हैं।

दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म से अभिनेत्री हेबा पटेल तमिल सिनेमा में वापसी भी करेंगी। ट्विटर पर हेबा ने कहा, लंबे समय के बाद तमिल में वापसी कर रहीं हूं। मणि पेरुमल द्वारा सिनेमैटोग्राफ की गई इस फिल्म में संगीत संतोष दयानिधि ने दिया है।

आईएएनएस

Created On :   8 March 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story