करण जौहर के साथ रिलेशनशिप की खबरों पर भड़के मनीष मल्होत्रा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। करण जौहर और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के बीच रिलेशनशिप की खबरें अक्सर ही सामने आती रहती हैं। हाल ही में मनीष मल्होत्रा की एक पोस्ट ने इस खबर को तूल दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसे कमेंट को लाइक किया जिसके बाद लोगों ने उनके रिश्ते को कन्फर्म मान लिया। हालांकि इस खबर के सुर्खियों में आने के बाद मनीष भड़क उठे। उन्होंने करण जौहर को अपने भाई जैसा बताया है।
मनीष मल्होत्रा ने रिलेशनशिप की खबरों को गलत बताते हुए कहा कि ये सब पूरी तरह बकवास है। करण जौहर मेरे भाई के जैसे हैं।
दरअसल, करण जौहर के जन्मदिन पर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी। इसके साथ ही उन्हें बर्थडे विश करते हुए एक पोस्ट भी लिखा था। इस फोटो पर एक यूजर ने कमेंट किया था- "You guys are the cutest couple"। इस कमेंट को मनीष मल्होत्रा ने लाइक किया है।
जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि मनीष ने अपने और करण जौहर के रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है। हालांकि जब मामले ने तूल पकड़ लिया तब मनीष ने मीडिया के सामने आकर खबरों को गलत बताया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ये सब एकदम बकवास है। करण जौहर मेरे भाई की तरह हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक 46 वर्षीय फिल्म मेकर करण जौहर और 51 वर्षीय बॉलीवुड फैशन डिजाइनर मनीष काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों पहली बार संजय दत्त और श्रीदेवी के एक्शन ड्रामा के सेट पर मिले थे। जिसके बाद दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए और पिछले 25 सालों से एक साथ काम कर रहे हैं।
Created On :   30 May 2018 11:48 AM IST