मनीष पॉल ने साझा किया वर्कआउट के बाद की तस्वीर

Manish Paul shared a picture after a workout
मनीष पॉल ने साझा किया वर्कआउट के बाद की तस्वीर
मनीष पॉल ने साझा किया वर्कआउट के बाद की तस्वीर

मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। देशभर में लागू लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड के कई कलाकारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी दिनचर्या के बारे में बताया, जबकि कुछ ने घर पर रहने के दौरान अपने प्रशंसकों को फिटनेस गोल भी दिए।

इन कलाकारों में जैकलीन फनार्डीस, कटरीना कैफ, दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ जैसे कलाकार शामिल हैं। वहीं इस सूची में अब अभिनेता मनीष पॉल भी शामिल हो गए हैं।

कई टेलीविजन शो की मेजबानी कर चुके मनीष ने सोमवार को फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। यह तस्वीर उनके वर्कआउट के बाद की है।

साझा की गई तस्वीर में उन्होंने ग्रे रंग की टीशर्ट और हरे रंग का पायजामा पहना है, वहीं वह अपने डोले दिखाते नजर आ रहे हैं, वहीं वर्कआउट के कारण उनका टीशर्ट पसीने से तरबतर नजर आ रहा है।

इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, आज का वर्कआउट हो गया, पसीने निकल आए, मैं जानता हूं कि हम सब घर में फंसे हुए हैं, लेकिन अपने शरीर के लिए कुछ वक्त निकालने का प्रयास करें, फिट रहें, सुरक्षित रहें, घर पर रहें।

Created On :   13 April 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story