मनोज वाजपयी से कुमार विश्वास, लॉकडाउन जैसी शांति और हिमालय सी ऊंचाई मिले
नईदिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता मनोज वाजपयी का जन्मदिन है, इस खास मौके पर कवि कुमार विश्वास ने खास तरीके से शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जैसे हिमालय में रह रहे हो, वैसी ही ऊंचाइयां मिलें और जिंदगी में लॉकडाउन जैसी शांति मिले।
विश्वास ने इंस्टाग्राम पर अपनी और मनोज वाजपयी की एक फोटो साझा की। इसके साथ ही लिखा, हमारे समय के श्रेष्ठतम अभिनेता, बेहतरीन मनुष्य, प्यारे मित्र और हिन्दी पट्टी की प्रतिभा के वैश्विक जयघोष मनोज वाजपयी को जन्मदिन पर उनके अभिनय जैसी वैविध्यपूर्ण बधाईयां। हिमालय की जिस उपत्यकाया में यह लॉकडाउन बिता रहे हो, जीवन में वैसी ही प्रशान्ति और ऊंचाइयां सुलभ हों, दोस्त।
अभिनेता मनोज वाजपयी अपने शानदार अभिनय के चलते बहुत लोकप्रिय हैं। गैंग्स ऑफ वासेपुर, राजनीति, शूल और वीर-जारा जैसी कई शानदार फिल्में की हैं।
Created On :   23 April 2020 4:30 PM IST