एलीसिया कीज के साथ कई लोगों ने ग्रैमी में कोब को दी श्रद्धांजलि
- एलीसिया कीज के साथ कई लोगों ने ग्रैमी में कोब को दी श्रद्धांजलि
लॉस एंजेलिस, 27 जनवरी (आईएएनएस)। गायिका एलीसिया कीज ने रविवार को आयोजित ग्रैमी समारोह में अपने भाषण की शुरुआत दिवंगत बास्केटबॉल स्टार कोब ब्रायट को श्रद्धांजलि देकर की। ब्रायट और उनकी बेटी गियाना का मृत्यु हेलिकॉप्टर की दुर्घटना में हो गई।
सिल्वर रंग का गाउन पहने कीज ने कहा, यहां हम म्यूजिक की सबसे बड़ी रात में उन कलाकारों के लिए जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए हैं, जिन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, लेकिन इमानदारी से कहें तो हम सभी अभी से उदासी महसूस कर रहे हैं, क्योंकि आज लॉस एंजेलिस, अमेरिका और पूरी दुनिया ने एक नायक खो दिया।
बिलबोर्ड डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, गायिका ने आगे कहा, हम उस घर में टूटा दिल लेकर बैठे हैं, जिसे कोब ब्रायंट ने बनाया।
वहीं ग्रुप बॉयज द्वितीय मेन ने कीज के इट्स सो हार्ड टू से गुजबाय टू यस्टरडे परफॉर्मेस के दौरान उनका साथ दिया।
Created On :   27 Jan 2020 3:00 PM IST