अंबेडकर पर आधारित मराठी शो हिंदी में होगा रिलीज
मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। मराठी शो डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर : एक महा मानव की महा गाथा को हिंदी में डब किया गया है और इसका प्रीमियर मंगलवार को डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती पर होगा।
अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता थे और शो उस शख्स की कहानी दिखाता है जिसने अपना जीवन भारत में सामाजिक असमानता दूर करने के लिए समर्पित कर दिया।
शो में अंबेडकर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सागर देशमुख ने कहा, इस तरह के प्रतिष्ठित किरदार को निभाने का मौका मिलने पर मैंने सम्मानित महसूस किया। ऐसे शख्स जिन्होंने अस्पृश्यता को दूर करने, काम के घंटों को बदलने, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बहुत कुछ किया..एक जानेमाने विद्वान और बहुत कुछ।
अभिनेता ने कहा, किरदार में ढलने के लिए काफी प्रयास करना पड़ा। जब दर्शकों ने इसे पसंद किया तो मेरा प्रयास सफल हो गया। शो को हिंदी में डब किया गया है और स्टार भारत पर आ रहा है। मैं एक बार फिर नर्वस और उत्साहित हूं।
शो के मराठी संस्करण का प्रीमियर पिछले साल स्टार प्रवाह पर हुआ था। अब यह हिंदी में स्टार भारत पर आ रहा है।
Created On :   14 April 2020 4:30 PM IST