स्पेशल ऑप्स में एक्शन अवतार में नजर आएंगी मेहेर विज
- स्पेशल ऑप्स में एक्शन अवतार में नजर आएंगी मेहेर विज
मुंबई, 27 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री मेहेर विज फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में एक टीनएज लड़की की मां की भूमिका में नजर आई थीं, जिसके चलते उन्हें खूब लोकप्रियता हासिल हुई और अब वह नीरज पांडे की आगामी वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में अपने एक्शन अवतार में नजर आएंगी।
अपने इस किरदार को लेकर बेहद खुश और रोमांचित मेहेर ने आईएएनएस को बताया, चूंकि मैं शो में एक सीक्रेट एजेंट का किरदार निभा रही हूं, तो मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोल सकती। मैं देश के एक सबसे बड़े तलाशी अभियान में शामिल सदस्यों में से एक हूं। मिशन के दौरान मैं कई लोगों को खो देती हूं। यह एक बेहद ही एक्शन-पैक्ड परफॉर्मेस है।
इस किरदार से उनकी अब तक की छवि में एक बड़ा परिवर्तन आएगा जिसके बारे में मेहेर आगे कहती है, सीक्रेट सुपरस्टार की सफलता के बाद किसी ने भी नहीं सोचा था कि मैं स्क्रीन पर एक्शन कर पाऊंगी और मैं खुश हूं कि मुझे शो में ऐसा करने का मौका मिला। पहली बार मुझे ऐसा करने को मिल रहा है। मैं वेट लिफ्टिंग किया करती थी और इसी वजह से मेरी बॉडी स्ट्रॉन्ग है।
शो में के के मेनन, दिव्या दत्ता, विनय पाठक, सना खान और सैयामी खेर सहित और भी कई कलाकार हैं।
शो के कुछ कठिन एक्शन दृश्यों पर परफॉर्म करने के लिए मेहेर को तीन-महीने के प्रशिक्षण में से होकर गुजरना पड़ा, जिसके बारे में उन्होंने बताया, शूटिंग शुरू होने से पहले मैंने तीन महीने तक मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली। इसके अलावा भी, एक्शन दृश्यों को फिल्माने से पहले हम 15 दिनों तक अभ्यास करते थे। हमने अपने किरदारों के लिए काफी मेहनत की है और हमारा हर एक्शन मूव सही है। इसी तरह से एक्शन के दौरान मैं खुद को चोट लगने से बचा पाई।
स्पेशल ऑप्स को 17 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर प्रसारित किया जाएगा।
Created On :   27 Feb 2020 11:30 AM IST