ऊटी में यादें संजो रही आलिया और उनकी बहनें
By - Bhaskar Hindi |27 July 2019 3:31 AM IST
ऊटी में यादें संजो रही आलिया और उनकी बहनें
हाईलाइट
- इसी दौरान उनके पिता व फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने इन तीनों की एक तस्वीर ली है
- जिसमें वे एक साथ बैठी दिख रही हैं
- आलिया भट्ट
- पूजा भट्ट और शाहीन भट्ट -ये तीनों बहनें फिलहाल ऊटी में छुट्टियां मना रही हैं
फोटो के कैप्शन में भट्ट ने लिखा है, कभी-कभी किसी खास पल की कीमत आप तब तक नहीं समझ पाते हैं, जब तक वो याद नहीं बन जाता।
आपको बता दें कि आलिया और पूजा आगामी फिल्म सड़क 2 की शूटिंग के सिलसिले में ऊटी में हैं, जिसके जरिए महेश भट्ट एक बार फिर से निर्देशन में वापस लौट रहे हैं। फिल्म अगले साल 10 जुलाई को रिलीज होगी।
--आईएएनएस
Created On :   27 July 2019 9:01 AM IST
Next Story