ऊटी में यादें संजो रही आलिया और उनकी बहनें

Memories of Ooty and their sisters in Ooty
ऊटी में यादें संजो रही आलिया और उनकी बहनें
ऊटी में यादें संजो रही आलिया और उनकी बहनें
हाईलाइट
  • इसी दौरान उनके पिता व फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने इन तीनों की एक तस्वीर ली है
  • जिसमें वे एक साथ बैठी दिख रही हैं
  • आलिया भट्ट
  • पूजा भट्ट और शाहीन भट्ट -ये तीनों बहनें फिलहाल ऊटी में छुट्टियां मना रही हैं
ऊंटी, 27 जुलाई (आईएएनएस)। आलिया भट्ट, पूजा भट्ट और शाहीन भट्ट -ये तीनों बहनें फिलहाल ऊटी में छुट्टियां मना रही हैं। इसी दौरान उनके पिता व फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने इन तीनों की एक तस्वीर ली है, जिसमें वे एक साथ बैठी दिख रही हैं।

फोटो के कैप्शन में भट्ट ने लिखा है, कभी-कभी किसी खास पल की कीमत आप तब तक नहीं समझ पाते हैं, जब तक वो याद नहीं बन जाता।

आपको बता दें कि आलिया और पूजा आगामी फिल्म सड़क 2 की शूटिंग के सिलसिले में ऊटी में हैं, जिसके जरिए महेश भट्ट एक बार फिर से निर्देशन में वापस लौट रहे हैं। फिल्म अगले साल 10 जुलाई को रिलीज होगी।

--आईएएनएस

Created On :   27 July 2019 9:01 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story